5- Titanoboa

Third party image thefactsreserch.com
साल 2009 में कोलंबिया की एक गुफा में 100 से भी ज्यादा सांप के कंकाल मिले यह सभी कंकाल एक जैसे साइज़ के थे लेकिन उनमें से एक कंकाल काफी बड़ा था जिसे आज तक खोजा गया दुनिया का सबसे बड़ा सांप माना जाता है जो एनाकोंडा से भी ज्यादा बड़ा था अब उसके कंकाल को एक म्यूजियम में लोगों के देखने के लिए रख दिया गया है।
4- Gigantopithecus

Third party image animaldatabase.com
1 लाख साल पहले एशिया में एक खतरनाक जानवर पाया जाता था जो आज के जमाने के चिंपांजी जैसा लगता था जिसे “Gigantopithecus” के नाम से जाना जाता था हालांकि इनके कंकाल कम मिलने की वजह से इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई यहां तक कि इनकी साइज पर भी रहस्य बना हुआ है कुछ लोगों का मानना है कि Gigantopithecus इंसान का एक बड़ा रूप था जो सालों पहले इस धरती पर रहते थे।
3- Pulmonoscorpius

Third party image deviantart.com
अगर आपको बिच्छू से डर लगता है तो आपको भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि अच्छा हुआ उन्होंने आपको हजारों सालों पहले पैदा नहीं किया क्योंकि उस समय के बिच्छू इंसानों से भी बड़े होते थे जो अपने आसपास के जानवरों को अपने ढंग से ही मार देते थे।
2- Arthropleura

Third party image scienesource.com
यह जानवर इस धरती पर करीब 3000 साल पहले रहता था जिसकी लंबाई करीब 7 फीट लंबी होती थी और जिसके बहुत सारे पैर होते थे जिसे आप धरती का सबसे बड़ा कीड़ा भी मान सकते हो जो मगरमच्छ को भी मार सकता था हालांकि इसका मुंह छोटा होने की वजह से यह किसी भी जानवर का मांस नहीं खा पाता था।
1- Sarcosuchus

Third party image 100cia.site
जानवर लगभग करोड़ों साल पहले इस धरती पर मौजूद थे जिसके सामने कई डायनासोर छोटे लगते थे वैज्ञानिकों को मिले कंकाल की साइज करीब 40 फीट लंबी है जो कि आज के जमाने में पाए जाने वाले मगरमच्छ से 5 गुना बड़े थे और इनका पसंदीदा खाना डायनासोर हुआ करते थे।